अनाज व्यापारी संघ के आग्रह पर भार साधक अधिकारी एसडीएम सुधीर जैन ने मंडी प्रांगण में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला की उपस्थिति में मंडी सचिव, प्रशासन तथा मंडी निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। संघ ने निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन एव धीरे होने की शिकायत भारसाधक अधिकारी से की ।