छिंदवाड़ा. कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान चौरई पुलिस टीम ने सुंदर कॉलोनी के पीछे रोड बाम्हनवाडा में पहुंचकर वाहन क्र. एमपी 28 सीए-4602 को दबिश देकर व घेराबंदी कर पकड़ा गया। बारीकी से तलाशी लेने पर गाड़ी में अवैध रुप से कार्टूनो में भरी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 159,660 लीटर पाई गई। कीमत एक लाख ग्यारह हजार छ सौ साठ रुपए है। पुलिस ने मढुआढाना निवासी आरोपी 34 वर्षीय दिनेश वर्मा, 41 वर्षीय मुकेश वर्मा, 27 वर्षीय आकाश सिंह, 45 वर्षीय हरिओम वर्मा, 32 वर्षीय ब्रजबिहारी वर्मा व अन्य एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से अवैध अंग्रेजी शराब व चार पहिया वाहन जब्त कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की।