छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्रीजागीर में रविवार को दो किशोरों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों किशोर बकरी चराने के लिए घर से सुबह 10 बजे निकले थे। इसी दौरान एक खेत के कुएं में नहाने के लिए उतर गए और हादसे का शिकार हो गए।
अमरवाड़ा टीआई मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि ग्राम हिर्री निवासी सौरभ (13) पिता अनिल यादव तथा ललित धुर्वे (16) सुबह 10 बजे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे। वह प्रतिदिन दिलीप सूर्यवंशी के खेत के समीप बकरियों को चराते थे। समीप ही खेत में एक कुआं है। दोपहर के समय दोनों किशोर समीप के पेड़ के नीचे कपड़े तथा चप्पल उतारकर कुएं में नहाने के लिए उतर गए। दोपहर एक बजे दोनों किशोरों की बकरियां घर पहुंच गईं, वे गायब थे। इसके बाद दोनों के परिजन उनकी तलाश करते हुए कुएं के समीप पहुंचे, तब उनकी नजर पड़ी। सूचना पर 100 डायल व अमरवाड़ा थाने का आरक्षक मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू किया और शवों को बाहर निकाला। घटना से ग्राम हिर्री में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।