छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. चिचोंडा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात लगभग 8 बजे मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। घटना के बाद रेलवे विभाग में हडक़ंप मच गया। हालाकि डिब्बे खाली थे और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
रेलवे विभाग ने गार्ड की सूचना पर सतर्कता बरतते हुए कुछ देर के लिए अन्य ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। मौके पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया। मालगाड़ी इटारसी की ओर जा रही थी। राहत कार्य रात भर चलता रहा। अन्य दो ट्रेक से रेल यातायात चलता रहा।