31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरम पर था नाग-नागिन का प्यार, किसान ने कर दिया डिस्टर्ब, फिर हुआ ये हाल, देखें वीडियो

चारे के बीच नाग-नागिन कर रहे मेटिंग..अचानक किसान पहुंचा तो किसान के सांप ने किया अटैक..

2 min read
Google source verification
chhindwra.jpg

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किसान हाथ (farmer hand) में लिपटे सांप (snake) का मुंह पकड़कर करीब 10 किमी. बाइक (bike) से सफर कर सर्पमित्र (snake catcher) के पास पहुंचा तब कहीं जाकर उसकी जान बची। दरअसल किसान खेत पर मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए गया था और तभी चारे के बीच नाग-नागिन मेटिंग (snake mating) कर रहे थे। किसान ने जैसे ही चारे के ढ़ेर से चारा उठाया तो नाग-नागिन डिस्टर्ब हो गए और सांप ने किसान पर हमला कर दिया और उसके हाथ से लिपट गया। जिससे किसान की जान आफत में आ गई।

किसान के हाथ में लिपट गया सांप
घटना पांढुर्ना के बेलगांव की है जहां रहने वाला राजू कंगाली नाम का किसान मवेशियों को चारा डालने के लिए खेत गया था। खेत में रखे चारे के ढेर से उसने जैसे ही चारे को उठाया तो एक सांप उचटकर उसके हाथ से लिपट गया। हालांकि सांप उसे काट पाता इससे पहले ही किसान राजू ने सांप का मुंह पकड़ लिया। हाथ में लिपटे सांप का मुंह पकड़े हुए किसान तुरंत मदद के लिए भागा और अपने परिवार के सदस्य के साथ करीब 10 किमी. दूर पांढुर्ना में सर्प मित्र अमित संभारे के पास पहुंचा। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद हाथ में लिपटे सांप को अलग किया और किसान की जान बचाई। हाथ से सांप के अलग होने के बाद किसान राजू की जान में जान आई। सर्प मित्र ने बताया कि जो सांप किसान के हाथ में लिपटा था वो धामन प्रजाति का था जो काफी गुस्सैल प्रवत्ति का होता है और अगर किसान उसका वक्त पर मुंह नहीं पकड़ता तो सांप उसे डस सकता था जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।

देखें वीडियो-

चरम पर था नाग-नागिन का प्यार
किसान राजू ने बताया कि चारे में दो सांप थे जो मेटिंग कर रहे थे लेकिन उन पर उसकी नजर नहीं गई। अचानक चारा उठाने पर सांप भड़क गया और उस अटैक कर दिया और हाथ से लिपट गया लेकिन दूसरा सांप वहां से जाते हुए उसने देखा था। किसान राजू ने बताया कि सांप के हाथ से लिपटते ही उसने सांप के मुंह को अपनी उंगलियों से जोर से दबा लिया जिसके कारण वो उसे काट नहीं पाया। अगर सांप काट लेता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

देखें वीडियो-