छिंदवाड़ा। पिछले दिनों जिले के कई स्थानों पर बेमौसम हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। बारिश के कारण गेहूं की चमक उड़ गई। गेहूं का रंग फीका हुआ तो मंडी में नीलामी के दौरान उसकी पूछ परख भी घट गई। हालत तो यह हो गई कि चमकदार गेहूं के दामों से 200 रुपए प्रति क्विंटल एवं औसत गेहूं से 400 रुपए प्रति क्विंटल दाम कमजोर रहे।