20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव झिरपानी: बारिश में टूट जाता है सम्पर्क

ग्राम पंचायत चोपना के झिरपानी में बारिश के दिनों में लोगों को जान हथेली पर रख कर आवागमन करना पड़ता है। गांव की जनसंख्या 975 है और लगभग 84 मकान बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Contact breaks in rain

Contact breaks in rain

छिंदवाड़ा/छिन्दी. ग्राम पंचायत चोपना के झिरपानी में बारिश के दिनों में लोगों को जान हथेली पर रख कर आवागमन करना पड़ता है। गांव की जनसंख्या 975 है और लगभग 84 मकान बने हुए हैं। कहने को तो बुरैलढाना -झिर पानी पहुंच मार्ग पर एक पुलिया है पर बारिश के दिनों में ये पानी में डूब जाती है। बारिश के सीजन में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर बाइक एवं पैदल चलकर नदी को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई। जनसुनवाई में भी आवेदन दिया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पहुंच मार्ग पर बडे पुल की जरूरत है। बीजाढाना निवासी पंचायत सदस्य समर लाल ने बताया कि नदी पर पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को अस्पताल तक लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस सम्बन्ध में तामिया सीईओ राधेश्याम बारिवा ने बताया कि झिरपानी वनक्षेत्र में आता है हम चाह कर भी क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकते।

IMAGE CREDIT: patrika

जुनेवानी डैम ओवरफ्लो
पांढुर्ना. बारिश अब आफत साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। नदी नाले उफान पर हैं। आवागमन के मार्ग बंद होने से राहगीरों को परेशान होना पड़ा। जुनेवानी जलाशय पिछले महिने ही भर चुका है। अब ओवर फ्लो है जिससे लेंढोरी, अंबाड़ा जाने वाला मार्ग बंद रहता है। दुपहिया वाहनों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह शहर के मध्य चन्द्रभागा नदी में पानी बढऩे से शारदा मार्केट और ब्राम्हनी की पुलिया डूब गई थी। मंगलवार सुबह तक 1000 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं पिछले साल इस दौरान 450 मिमी पानी ही गिरा था।