
Villagers unite to raise underground water level
छिन्दवाड़ा/ डुंगरिया. ग्राम खापा पंचायत कुंआझीरी के ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान के जरिए सिंचाई और भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के लिए लंबाडोह नाले में बोरीबंधान किया। गत दिनों यहां लोगों को जल बचत के लिए प्रेरित किया गया था। रविवार सुबह करीब 50 ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लंबाडोह नाले में श्रमदान कर 30 फीट लंबा ,5 फीट चौड़ा तथा 5 फीट ऊंचा बोरीबंधान किया। श्रमदान में मेहरबान धुर्वे ,इतमन इवनाती ,साबूलाल नागवंशी ,गोपाल धुर्वे ,महेश इवनाती ,कलावती , दुलारी कुमरे ,संतरिया धुर्वे ,श्रीधुर्वे ,अतरलाल धुर्वे , प्रताप कूमरे, नत्थन धुर्वे ,अशोक धुर्वे , प्रकाश धुर्वे तथा रंगु धुर्वे व ग्रामीणों का सहयोग रहा । इस कार्य के लिए रिलायंस फाउंडेशन का मार्गदर्शन मिला। नेत्र जांच शिविर: शहीद अशफाक उल्ला खान व पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में २२ अक्टूबर को जुन्नारदेव के वार्ड 7 में मदरसा मोहम्मदिया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। समय सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा। मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का मुफ्त उपचार एवं ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल परासिया में होगा। जी एस खान एवं मोहम्मद ताहिर ने बताया कि समापन पर जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे वितरित किए जाएंगे।
Published on:
18 Oct 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
