उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए सितम्बर माह में वर्चुअल कक्षाओं का संचालन 12 से 17 सितंबर तक किया जाएगा। स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर हेतु कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की वर्चुअल कक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी का प्रसारण सुबह दस बजे से ढाई बजे तक किया जाएगा।