19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौम्या पटवा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

विद्याभूमि पब्लिक स्कूल की सौम्या सुशील पटवा

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2019-11-23_11-25-35.jpg

छिंदवाड़ा / मप्र वॉलीबॉल का जाना पहचाना नाम विद्याभूमि पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा की सौम्या सुशील पटवा का चयन मप्र शालेय अंडर 17 आयु वर्ग में हुआ है। जो कि विदिशा में आयोजित प्री-नेशनल कैंप अटेंड करने के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र टीम के कप्तान के रूप मे अपनी टीम के साथ शामिल हो रही हैं। विद्या भूमि स्कूल की प्रशासिका विजय शेषराव यादव ने बताया कि सौम्या का चयन विगत दिनों विदिशा में आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में किया गया था जहां पर श्रेष्ठ प्रदर्शन पर मप्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था। सौम्या के प्रशिक्षक पंकज श्रीवास और नूपुर विश्वास ने बताया कि सौम्या उनके खेल के आधार पर इंडिया टीम में दस्तक दे रही है। सौम्या ने अपने खेल और चयन का श्रेया माता कविता सुशील पटवा और विद्याभूमि स्कूल परिवार को दिया। इस उपलब्धि पर जि़ला शिक्षा अधिकारी हरिओम झिरवार, वॉलीबाल संघ से इंदरजीत बैस, अजय ठाकुर, जी एस नायडू, अनुरोध शर्मा, योगेश्वर चोरिया, दिलीप वर्मा, रवि भाऊ, रवि , सोनू ओर मोनिका परिहार ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।