
वर्तमान में पुराने जन्म प्रमाण पत्र को डिजीटल बनवाने के लिए लोगों को काफी माथापच्ची करना पड़ रहा है। तहसील में शपथ पत्र बनवाने से लेकर जिला अस्पताल व नगरनिगम में आवेदन जमा करने तक लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके बाद डिजीटल प्रमाण पत्र पाने एक से दो महीने का इंतजार करना पड़ता है, जिसके लिए कई चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। सबसे ज्यादा स्थिति जिला अस्पताल में खराब देखने को मिल रही है। जहां डिजीटल प्रमाण पत्र की वेटिंग एक से दो माह की मिल रही है। यहां जिले भर से लोग पहुंचते हैं तथा दो महीनों में किराया लगाकर जिला अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिन बच्चों ने जिला अस्पताल में जन्म लिया है तथा उन्हें जिला अस्पताल से जन्म प्रमाण मिला है उन्हें जिला अस्पताल के गेट नंबर एक पर बनाए सेंटर से ही बनवाना पड़ेगा। वर्तमान स्कूल सत्र शुरू हो गया है जिससे लोगों को जन्म प्रमाण की आवश्यकता पड़ रही है।
सीएम हेल्पलाइन में की जा रही शिकायतजन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा की व्यवस्थाएं इतनी बिगड़ी है कि लोग परेशान होकर सीएम हेल्प में शिकायत कर रहे है।ं शिकायत करने पर उन्हें फोन कर बुलाया जा रहा है तथा प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जिले भर के दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान प्रतिदिन आते हैं, शनिवार को कार्य बंद होने के बाद भी लोगों को भटकते देखा जा सकता है। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं परिवर्तित की गई है, लेकिन वहां के कर्मचारी खुद व्यवस्थाएं बिगाड़ रहे हैं।
पुराने जन्म प्रमाण पत्र को डिजीटल कराने लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में सभी से शपथ पत्र की मांग वहां के कर्मचारी कर रहे हैं। पुराना प्रमाण पत्र जमा करने के बाद नया प्रमाण पत्र देने में शपथ पत्र मांगा जा रहा है। जबकि लोगों की शिकायत है कि जब उनके पुराने जन्म प्रमाण पत्र में कोई गलती नहीं है तो उनसे क्यों शपथ पत्र लिया जा रहा है। शपथ पत्र बनवाने में उन्हें तहसील में 250 से 300 रुपए खर्च करना पड़ रहा है।
लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो जिसके लिए गेट नंबर तीन से गेट नंबर एक पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। अगर किसी को काई भी समस्या आ रही है तो वह सिविल सर्जन कार्यालय में आकर मिल सकता है। कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा कि किसी भी तरह की परेशानी लोगों को न हो इसका ख्याल रखा जाए।
नरेश गुन्नाड़े, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा
Published on:
01 Jun 2025 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
