21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेयर हाउस फुल, किसान परेशान

यहां पर वेयर हाउस में जाकर गेहूं बेचना पड़ रहा है जबकि मंडी के शेड खाली पड़े हुए है।

2 min read
Google source verification
Ware house full where to place paddy

Ware house

पांढुर्ना. समर्थन मूल्य पर गेहंू को बेचना किसानों के लिए भारी परेशानी वाला साबित हो रहा है। यहां पर वेयर हाउस में जाकर गेहूं बेचना पड़ रहा है जबकि मंडी के शेड खाली पड़े हुए है।
किसानों को वेयर हाउस में गेहूं बेचने के लिए किसानों को दोहरी मार झेलना पड़ रहा है। दिन-दिन भर किसानों को गेहूं बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऊपर से वेयर हाउस शहर के बाहर होने के कारण खाने-पीने की सुविधा भी नहीं मिल रही है। भूखे प्यासे किसान परेशान होकर गेहूं बेचने को मजबूर हैं।
एक तौल कांटे के भरोसे खरीदी: शहर के बाहर राजोरा मार्ग पर बने वेयर हाउस में तीन समितियां वृहताकार सहकारी समिति, लोक सेवा मार्केटिंग सोसायटी, वृहताकार सहकारी सोसायटी तिगांव गेहूं की खरीदी कर रही है। इन समितियों के पास निश्चित स्थान और एक तौल कांटा है जिससे दिन भर गेहूं खरीदी और तौलाई की जा रही है जिसमें किसानों को घंटो गेहूं बेचने के लिए खड़े रहना पड़ रहा है।
इधर वेयर हाउस में गेहूं का भंडारण हाउस फुल होने की वजह से किसानों को गेहूं उतारने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वाहन में गेहूं लेकर जा रहे है वह रुकने को तैयार नहीं रहता है। वेयर हाउस के बाहर गेहूं उतारने पर बारिश का अलग से खतरा है। वहीं गेहूं उठाकर वेयर हाउस के अंदर ले जाने के अलग से हम्माली देनी पड़ रही है।

48 बोरा गेहूं लेकर पहुंचा हूं। वेयर हाउस में माल भरा होने के कारण किसानों को वाहन खाली नहीं करने दिए। हमें दो बार हम्माली देकर माल को यहां से वहां रखवाना पड़ा। सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है।
पुरुषोत्तम कोल्हे, किसान टेकड़ी वार्ड पांढुर्ना

वेयर हाउस में किसान कम संख्या में पहुच रहे है। कोई परेशानी है तो हम समाधान जरूर कराएंगे।
दिपक वैद्य, एसडीएम पांढुर्ना