
atikraman
तामिया . सड़क तक दुकान लगाकर यातायात को प्रभावित करने वाले व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। इस संबंध में रविवार को तामिया तहसीलदार व दंडाधिकारी कमलेश नीरज ने ग्राम पंचायत भवन में व्यापारियों की बैठक बुलाई व्यापारियों से विचार-विमर्श के बाद प्रत्येक दुकान पहुंचकर सड़क तक फैली दुकान को हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। अस्पताल के सामने यात्री प्रतीक्षालय में किया गया अतिक्रमण सहित अस्पताल के सामने दुकानें हटाने का कहा गया, मुख्य मार्ग पर मांस की दुकाने भी हटाने के निर्देश दिए। सड़कों पर लगने वाले हाथ ठेले, फलों, फुटाने, पानीपुरी की दुकानों को मार्केट के पीछे लगाने कहा गया। इसके अलावा केटी कंपनी के मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि तामिया मार्केट में दोनों और से नाली का निर्माण कराए। इस दौरान थाना प्रभारी कोमल दियावार, सरपंच अनिल भारती, पटवारी लेखराम नंदवंशी, कोटवार विष्णु डेहरिया, शंकर डेहरिया आदि की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
परासिया. उमरेठ मार्ग पर रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना में दिघाढाना निवासी शंकु यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं माठु यादव की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उमरेठ से 5 किमी दूर दिघाढाना के शंकु यादव के परिवार में शादी होने के कारण वह दामाद माठू यादव के साथ पगारा कार्ड बांटने के लिए बाइक क्रमांक एमपी 28 एमए 7892 से परासिया की ओर आ रहा था कि रास्ते में पटाखा गोदाम के समीप उमरेठ जा रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना एक व्यक्ति के द्वारा १०० डायल को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गंभीर घायल माठु यादव को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जबकि शंकु यादव के सिर पर गंभीर चोट लगने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ेंँ
पिकअप वाहन छोड़कर भागे गोवंश की तस्करी करने वाले
परासिया . न्यूटन के हनुमानमंदिर के समीप बीती रात्रि मवेशी ले जा रहा पिकअप वाहन बिगड़ जाने पर चालक और अन्य वाहन छोड़कर भाग गए। रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने वाहन को जब संदिग्ध हालत में देखा तो जांच करने पर वाहन के भीतर 7 गोवंश पाए गए। न्यूटन पुलिस के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वाहन जब्त कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गोवंश तस्करी एवं पशुकू्ररता अधिनियम के तहत शून्य पर अपराध कायम किया गया है। आरक्षक ने बताया कि संभवत: वाहन का ब्रेक फेल होने पर टायर जाम हो गया था। जिसके कारण तस्करी करने वाले पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36 एफ़ 3404 छोड़कर भाग गए। वाहन से जब्त मवेशियों को नगर के कांजी हाउस में रखा गया है।
Published on:
16 Apr 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
