21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यर्थ बह गया हजारों लीटर पानी

पानी टंकी से हजारों लीटर पानी बह गया।

2 min read
Google source verification
Wasted thousands of liters of water

छिंदवाड़ा. परासिया. नगर पालिका परासिया कुंभकरणीय की नींद में सोई हुई है वहीं भीषण गर्मी में जब वार्डों में 15 से 20 दिनों में पानी आ रहा है। वहीं आज पानी टंकी से हजारों लीटर पानी बह गया। नगर कांग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह बताया कि आज नपा की लापरवाही से साईं मंदिर के सामने स्थित पानी की टंकी से हजारों लीटर पानी रोड पर बह गया जबकि इन दिनों पानी को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में हाहाकार मचा है। नगर पालिका की लापरवाही के चलते पानी टंकी भर जाने के बाद हजारों लीटर पानी रोड पर बहता रहा। नपा में सैकड़ों कर्मी कार्यरत है लेकिन सबने देखते हुए भी अनदेखी की।

न्यूटन में मोटर पम्प जब्त
परासिया. ग्रीष्मकाल प्रारंम्भ होने के साथ ही पानी की समस्या बढऩे लगी है। न्यूटन नगर में कुछ नल उपभोक्ताओं द्वारा अवैध तरीके से मोटर पम्प लगाकर पानी सप्लाई को बाधित किया जाता है। जिसके कारण अन्य लोगों को प्रेशर से पानी नहीं मिल पाता है। पिछले कुछ दिनों से इसकी शिकायत की जा रही थी। सीएमओ ने वार्ड क्र 12 में कार्रवाई करते हुए प्रभुदयाल पिता भुक्कन को अवैध तरीके से मोटर पंप लगाकर पाइप से पानी खींचतें हुए पकड़ा और मोटर पंप जब्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई से अवैध तरीके से मोटर पंप लगाने वालों में हड़कम्प मच गया। लोग अपनी मोटर पम्प निकालकर इधर-उधर छिपाते हुए नजर आए। मोटर पंप जब्ती की कार्रवाई में मुख्य नगर पािलका अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक सरेश कुमार मिगलानी, रंजीत अहाके, नरेश चंद्रवंशी, गुरूप्रसाद बंदेवार, सचिन सोनी एवं जलप्रदाय कर्मचारी शामिल थे।

बिजली चोरी करते पकड़ाए
परासिया. फोटो रीडिंग के बावजूद उपभोक्ता मीटर में सेटिंग कर बिजली चोरी कर रहे हैं। विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने चांदामेटा में तीन घरों में मीटर से बिजली चोरी पकड़ी है।
अधिकारियों ने कहा कि अब बिजली चोरी को लेकर पुलिस में एफआईआर कराई जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि अगर विद्युत चोरी में कोई विद्युत रीडर शामिल पाया जाता है तो उस पर भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा जिसका पता विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। चांदामेटा में फोटों मीटर रीडिंग की सीट जब देखी गई तो ऐसे तीन उपभोक्ता पाए गए जिनपर मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने का संदेह था। जिसके बाद अधिकारियों ने चांदामेटा
के दुर्गेश प्रजापति, रवि प्रजापति एवं हल्कू अनिल डेबिट के घर के मीटर की जांच में पाया कि उपभोक्ताओं ने मीटर में छेद कर पीछे से तार फं सा कर बिजली चोरी कर रहे थे अधिकारियों ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया है।