छिंदवाड़ा . जिले में रविवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया। कई क्षेत्रों में बारिश हुई। आमतौर पर देखा जाता है कि नौतपा लगते ही भयंकर गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने नहीं मिल रहा है। इस बार नौतपा के तेवर भी फीके नजर आ रहे है। रविवार करीब 3 बजे बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ मौसम ने अचानक करवट बदली। आसपास के अंचल में करीब डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम मे ठंडक घुल गई।
वहीं शनिवार को चौरई क्षेत्र में तेज हवाओं, बारिश के साथ ओले गिरे। ग्राम सलखनी और बिलंदा में करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। इससे सब्जी सहित अन्य फसलें प्रभावित हुईं। हालांकि छिंदवाड़ा शहर में दिनभर तेज धूप रही। शाम को तेज हवा चली। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है।