21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

video देखें, कहर बन कर बरसे ओले

पिछले तीन दिन से इलाके में तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों की नींद ***** कर रखी है। फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । मंगलवार को उमरेठ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से सब्जी तथा गेहंू की फसल तबाह हो गई।

Google source verification

छिंदवाड़ा/परासिया. पिछले तीन दिन से इलाके में तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों की नींद ***** कर रखी है। फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । मंगलवार को उमरेठ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से सब्जी तथा गेहंू की फसल तबाह हो गई। किसानों की चार महीने की मेहनत पर पानी फिर गया। मंगलवार को दोपहर मौसम में अचानक आए बदलाव से आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। अधिकांश खेतों में गेहंू की फसल पककर तैयार हो गई थी। ऐन वक्त पर बारिश, तेज हवा और ओलों की मार से बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। हरनाखेड़ी, तिगरा, परसोली, पटपड़ा, कन्हरगांव, जाटाछापर, दरबई, चरईकलां, मोरडोंगरी क्षेत्र में फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। विधायक सोहन वाल्मीकि ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रशासन से शीघ्र क्षतिपूर्ति की मांग की है।

उमरेठ क्षेत्र में भारी नुकसान
उमरेठ. उमरेठ क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश और आलोवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतों में लगी गेंहू फसल के साथ ही डंगरा और तरबूज की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। उमरेठ के किसान संजू पिता राजू पवार ने 4 एकड़ में डंगरे की फसल लगाई थी जो ओलावृष्टि से नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि डंगरा फसल लगाने की लागत 60 से 70 हजार रुपए प्रति एकड़ आती है। इस बार किसान 3 लाख रुपए खर्च किए थे। वहीं छाबड़ी खुर्द के किसान रामचन्द्र पवार, राकेश पवार, नरेश डोंगरे, विनोद गिरहारे, अनेकराम पवार सहित दर्जनों किसानों को नुकसान हुआ है। रिधोरा किसान भूरा पवार, रूपेश पवार, रामकृष्ण पवार, जयपाल पवार ने अपने खेतों में डंगरे और तरबूज की फसल लगाई है जो बर्बाद हो गई। कई सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान हुआ है। मैथी, पालक, टमाटर की फसल भी बर्बाद हो गई।

सिंगोड़ी सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में हुई बारिश
सिंगोड़ी. सिंगोड़ी सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश और ओले गिरने से गेहूं की फसल तबाह हो गई। किसानो ने शासन प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। आसपास के 15 से 20 गांवों में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, तेज हवा के साथ ओले गिरे । ग्राम भजिया पटानिया, बड़ेगांव सगोनिया, बालकाछार, लछुआ राजोला, बांकामुकाशा, सलीवाडा सहित अन्य गांवों में 50 फीसद से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई। ग्राम पटनिया के बलराज पटेल ने बकाया पचास फीसद से ज्यादा गेहूं की फसल बैठ गई है। कई किसान पर बैंक का कर्ज है । भजिया के अशोक चंद्रवंशी ने बताया भजिया, लाछुआ सहित कई गावों में गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। प्रशासन को तत्काल मुआवजा देना होगा।