छिंदवाड़ा/दातलावादी. दातलावादी के वार्ड 1 से 5 तक सप्ताह में दो बार निस्तार का पानी दिया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मी के दिनों में राहत मिल रही है, लेकिन पीने के पानी की स्थिति गंभीर होती जा रही है। क्षेत्र के हैंडपंप सूखने के कगार पर हैं। जनता को घंटों पानी का इंतजार करना पड़ता है। अगर जल्द ही कुएं का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो पानी को लेकर स्थिति और बिगड़ जाएगी।
जलसंकट के समाधान के बारे में सरपंच सोनाली सरयाम ने बताया कि वार्ड एक माता दफाई स्थित सरकारी कुएं की मरम्मत व साफ सफाई इसी सप्ताह शुरू की जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद जनता को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा पर्याप्त पानी मिलेगा।