19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेप्टिक टैंक को बता दिया वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

सोनपुर पीएम आवास: बारिश के पानी को सहेजने के नहीं किए इंतजाम

2 min read
Google source verification
nagar nigam news

छिंदवाड़ा . प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सोनपुर में छह ब्लॉकों में ११३१ मकान बनाए गए हैं। इनमें समस्त सुविधाओं का दावा किया जा रहा है। नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। अंडर ग्राउंड सीवेज सिस्टम के जरिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर मकानों का निर्माण करने वाली कम्पनी और उसकी निगरानी करने वाले अधिकारी रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना ही भूल गए। अभी भी सोनपुर में काम चल रहा है। सड़कें पूरी नहीं बनी हैं। यहां मौजूद कर्मचारियों से जब वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सम्बंध में बात की तो उन्होंने दुकानों के पीछे बने एक टैंक की ओर इशारा कर बता दिया कि पानी सड़कों से बहता हुआ सीधे टैंक की ओर जाएगा। जब टैंक का ढक्कन हटाकर देखा तो वह सेप्टिंक टैंक निकला। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा शहर में १५०० वर्गफीट से अधिक के हर मकान से रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का शुल्क वसूलती है। निर्माण के बाद निगम यह शुल्क लौटा देता है। जानकारों की मानंे तो निगम ने न तो अपने शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में एेसी व्यवस्था की है और न ही पीएम आवास के तहत बनाए गए मकानों में ही रैनवाटर के लिए ध्यान दिया गया।

दो माह पहले ही दिए गए थे निर्देश
रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए दो माह पहले ही आदेश दिए गए थे। उन्हें बताया गया है कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना हुआ है। यदि नहीं बना होगा तो जल्द ही बनवाया जाएगा।
इच्छित गढ़पाले निगम आयुक्त नगर निगम

दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी
वार्ड १८ में एनआईटी टेकड़ी सिवनी रोड से कई लोगों की अवैध बनी झोपडि़यों को हटाने की कार्रवाई निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा २६ अप्रैल को की जाएगी। इसके लिए नगरनिगम द्वारा पुलिस बल की मांग की गई है। पुरुष एवं महिला पुलिस बल गुरुवार को सुबह करीब १२ बजे पानी की टंकी के समीप एकत्र होगा। इसके बाद सहायक यंत्री अशोक पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जाएगा।