19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी को मोहताज, पेंशन भी नहीं मिली

कलेक्टर जनसुनवाई मेें पहुंचे इमलीखेड़ा के बुजुर्ग, तत्काल राहत की मांग

2 min read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Apr 13, 2016

chhindwara

chhindwara


छिंदवाड़ा.नगरनिगम का हिस्सा बना ग्राम इमलीखेड़ा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं बुजुर्ग महिलाओं को मासिक पेंशन नहीं मिल पा रही है। उनके अनुसार वर्ष 2014 में बैंक खाता खुलवाया गया था, तब से अब तक पेंशन राशि जमा नहीं की गई है। इसके अलावा राशन दुकान भी नहीं खुल रही है। पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यह शिकायत लेकर ग्रामीणों का दल मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा और तत्काल राहत की मांग की।

वन भूमि का दिलाया जाए पट्टा
तामिया विकासखंड के ग्राम लोटिया के निवासियों ने जिला पंचायत सदस्य मानवती शाह और कमलभान शाह की अगुआई में कलेक्टर से वनभूमि पट्टे की मांग की। ग्रामीण समलवती, अनुसूईया, सकरलाल समेत अन्य ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण लम्बे समय से वन भूमि पर काबिज है और पालन पोषण कर रहे हैं। इस स्थान पर हायर सेकण्डरी स्कूल का चयन किया गया है।

आम रास्ता किया बंद
परासिया रोड पर कुण्डालीकलां के समीप ग्राम खंसवाड़ा में आम रास्ता स्थानीय दबंगों ने बंद कर दिया है। स्थानीय मंगल सोनी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। इस रास्ते को तत्काल खोला जाना चाहिए।

थुनियाभांड में नहीं बिजली-पानी
नगर निगम के अधीन ग्राम थुनिया भांड में बिजली और पानी का इंतजाम आज तक नहीं हो पाया है। जबकि निगम द्वारा सम्पत्ति समेत अन्य टैक्स की वसूली की जा रही है। बिजली के अभाव में बच्चों को चिमनी जलाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

फीस वृद्धि से पालक त्रस्त
नगर के एक निजी स्कूल द्वारा हर साल फीस वृद्धि की जा रही है। इसको लेकर बच्चों के पालकों ने विरोध दर्ज कराया। सूरज यादव और अशोक विश्वकर्मा समेत अन्य का कहना है कि फीस वृद्धि मप्र शासन के नियमों के खिलाफ है। इसके लिए स्कूल में पालक शिक्षक समिति का गठन किया जाना चाहिए।

सुने 132 आवेदन
कलेक्टर जेके जैन ने जिले से आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के 132 आवेदनों में जनसुनवाई की और उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए।

ये भी खास
1. ग्राम झंडा के ग्रामवासियों ने नवनिर्मित पुलिया पर दो व्यक्तियों द्वारा पानी निकासी पर लगाई गई रोक को हटाने का आवेदन दिया।
2. पेंच परियोजना के अधीन ग्राम बारहबरियारी के ग्रामीणों ने मुआवजा राशि का भुगतान मांगा।
3. ठेका सफाई कर्मचारियों ने शासकीय अस्पताल सौंसर से वेतन और पीएफ दिलाने एवं पुन: कार्य पर रखने की मांग की।
4. गल्र्स कॉलेज की बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा से वंचित होने पर दुबारा परीक्षा कराने की मांग की।
5.कलेक्टर ने तहसील चांद के ग्राम केरिया झिरिया के आवेदक रामेश्वर पिता फकीरचंद के दो वर्ष से फौती दर्ज नहीं होने के आवेदन पर तहसीलदार चांद को सम्बंधित पटवारी को निलम्बित करने को कहा।

ये भी पढ़ें

image