
अंग्रेजी के शिक्षकों से जब पूछा अंग्रेजी के सवाल तो ऐसा मिला जवाब
छिंदवाड़ा. जिले के शिक्षकों अंग्रेजी विषय पढ़ाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए शनिवार को उत्कृष्ट स्कूल छिंदवाड़ा में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक राजेश तिवारी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में तीन घंटे से अधिक समय तक भाषा, शिक्षण, व्याकरण शिक्षण, परीक्षा मूल्यांकन सहित अन्य विविध प्रश्नों के उत्तर, समय प्रबंधन के अतिरिक्त शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी ग्रामर के शिक्षण में आने वाली कठिनाइयों पर प्रश्न किए। जिसका उपसंचालक तिवारी ने उदाहरण सहित जवाब दिया।
इसके साथ ही कार्यशाला में पूछे गए प्रश्नों का जवाब अंग्रेजी के शिक्षक नहीं दे पाए। साथ ही कई शिक्षकों के निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचने पर चिंता जताई। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान छिंदवाड़ा के प्रभारी राजीव साठे ने बताया कि कार्यशाला लगाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वयं प्रश्नों के उत्तर देने के योग्य बनाना एवं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने योग्य बनाना है।
प्रशिक्षण शिविर में १२५ से अधिक अंग्रेजी विषय के शिक्षक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के बाद उपसंचालक तिवारी जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर भोपाल रवाना हो गए।
झंडा नहीं फहराने पर प्राचार्य को डीईओ ने किया निलंबित
जिले के अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय उमावि सोनपुर जागीर स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान समय पर झंडा नहीं फहराने, नियमित शाला नहीं आने तथा निर्धारित समय से स्कूल नहीं पहुंचे जैसी लापरवाही मिली थी। इसके चलते डीईओ आरएस बघेल ने प्रभारी प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक-अध्यापकों को सात दिन में जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस दिया था।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शनिवार को डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद डेहरिया को निलंबित कर बीईओ कार्यालय चौरई अटैच कर दिया है। इसी प्रकार मोहखेड़ ब्लॉक के संकुल उमावि जाम अंतर्गत प्राइमरी गल्र्स स्कूल जाम में पदस्थ सहायक अध्यापक गीता बाडबुद्धे पर कार्रवाई की गई। शिकायत की जांच प्रतिवेदन में मिली सत्यता के आधार पर उन्हें निलंबित कर बीईओ कार्यालय अमरवाड़ा नियत किया गया है। जबकि उमावि सोनपुर जागीर में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक किस्टीना एक्का, सीताराम प्रधान, अध्यापक कैलाश मेश्राम, भृत्य सालकराम सूर्यवंशी व सुकलप्रसाद सूर्यवंशी के एक दिन का वेतन काटा गया तथा एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।
इसके साथ ही संस्था में स्वच्छता का महत्व एवं रेमीडियल कक्षाओं के साथ-साथ नियमित संचालन के निर्देश दिए हंै।
इस संदर्भ में डीईओ बघेल ने बताया कि पूर्व दिवस में किए गए निरीक्षण में मिली लापरवाही पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
Published on:
07 Jan 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
