22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कलेक्टर से कहा-नाती हुआ था,उसे बदल दिया साहब

जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे, गायनिक वार्ड के स्टाफ पर लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manohar Soni

Jun 23, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा.
साहब! मेरी बहू के प्रसव में नाती (बेटा) हुआ था। उसे कर्मचारियों ने किसी बच्ची से बदल दिया। मुझे मेरा नाती वापस दिलवाइए। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में गुरुवार को पहुंचे कलेक्टर जेके जैन के सामने एक महिला ने अचानक यह मांग रख दी। इससे कलेक्टर भी कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे।


ग्राम सांवरीखुर्द से आई महिला मानती धुर्वे को जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। गायनिक वार्ड के रिकार्ड के मुताबिक उसने बेटी को जन्म दिया। प्रसव रुम से बाहर आते ही उसके परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वे मौजूदा डॉक्टर और स्टाफ से यहीं कहते रहे कि उनकी बहू ने बेटे को जन्म दिया था। फिर लेबर रुम की स्टाफ ने उसे बदल दिया और किसी की बेटी बहू के पास डाल दी। डॉक्टर और स्टाफ के समझाने पर भी वे मानने को तैयार नहीं हुए।


इस बीच कलेक्टर, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया और सिटी मजिस्टे्रट आरआर पांडे के साथ पहुंचे तो इस महिला की सास उनके पास पहुंच गई और शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने ध्यान देकर जांच का आश्वासन दिया। कलेक्टर के जाने के बाद भी महिला का हंगामा जारी रहा। इधर, गायनिक वार्ड की नर्सेंस ने कहा कि महिला का आरोप सरासर गलत है। प्रतिदिन 30 से 40 डिलेवरी हो रही है। एेसा कभी नहीं होता है।

ये भी पढ़ें

image