9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन चलाते समय किसी भी तरह की ओटीपी, अनजान कॉल व लिंक से रहे दूर

पत्रिका रक्षा कवच अभियान: इंदिरा प्रियदर्शनी किक्रेट मैदान में साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने किक्रेट खिलाडिय़ों को किया जागरूक

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

patrika news

छिंदवाड़ा. वर्तमान में हर बच्चा मोबाइल चलाता है तथा कई तरह के गेम मोबाइल में खेलता है, इस दौरान उनके साथ साइबर ठगी हो सकती है। ऐसी किसी भी ठगी को लेकर पुलिस विभाग के साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया। इंदिरा प्रियदर्शनी किक्रेट मैदान में एक्सपर्ट में किक्रेट खिलाडिय़ों से चर्चा की तथा उन्हें वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के बारें में बताया। कई तरह की ठगी हो रही है उसके लिए वर्तमान में मोबाइल चलाते समय अलर्ट रहने की आवश्यकता है, मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान भी कुछ ऑनलाइन गेम में कुछ खरीदने के लिए पैसों की मांग की जाती है उस जाल में नहीं फंसना है।

इस साइबर जागरूकता को लेकर अपने परिवार के लोगों को भी जागरूक करना है। नेट पर साइबर ठगी के बारे में जरूर पढ़े तथा उससे बचने के उपाए भी देंखे। इस दौरान खेल कोच असलम खान ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके पास भी साइबर ठगी को लेकर कॉल आया था, इस दौरान सामने वाले व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी के नाम पर फोन किया कि कुछ पैसा आपके खाते में चला गया है। दिए गए खाता नंबर व मैसेज के बारे में पड़ताल की गई तो वह फ्राड निकला। जागरूकता के चलते वह ठगी से बच गए।