
'White gold' reaches Saunsar Mandi
छिन्दवाड़ा/ सौंसर. कृषि उपज मंडी में शनिवार से कपास की खरीद शुरू की गई। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में कपास खरीद की शुरुआत पर रामाकोना के किसान की बैलगाड़ी पर पहली बोली कैलाश जिनिंग द्वारा लगाई गई। उक्त किसान की कपास 8275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी गई ।इस वर्ष क्षेत्र में कपास की उपज कम होने की वजह से बाजार में इसकी आवक भी कम हो रही है। बीते सप्ताह से जिनिंगो में कपास खरीद की शुरुआत की गई, परंतु आवक कम देखी जा रही है। बीते वर्षों से क्षेत्र में कपास का रकबा कम हुआ है। हालांकि कपास की मांग बढ़ी है, किसानों को अच्छा भाव मिल सकता है। लेकिन किसान पहले से ही कपास व्यवसायियों व या पेटी व्यापारियों से संपर्क में रहते हैं। उन्हें ही कपास बेचना पड़ता है। इसलिए किसानों को अच्छे भाव नहीं मिलते। भाजपा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य आनंद ठाकरे ने किसानों को सलाह दी है कि इस वर्ष कपास के दाम प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए से अधिक रह सकते हैं। ठाकरे ने कहा अन्य जगह कपास की खरीद 8 से 9 हजार के बीच में है। सौंसर में भाव कम है।
Published on:
31 Oct 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
