17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंसर मंडी में पहुंचा ‘सफेद सोना’

सौंसर कृषि उपज मंडी में शनिवार से कपास की खरीद शुरू की गई। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में कपास खरीद की शुरुआत पर रामाकोना के किसान की बैलगाड़ी पर पहली बोली कैलाश जिनिंग द्वारा लगाई गई। उक्त किसान की कपास 8275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
cotton.jpg

'White gold' reaches Saunsar Mandi

छिन्दवाड़ा/ सौंसर. कृषि उपज मंडी में शनिवार से कपास की खरीद शुरू की गई। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में कपास खरीद की शुरुआत पर रामाकोना के किसान की बैलगाड़ी पर पहली बोली कैलाश जिनिंग द्वारा लगाई गई। उक्त किसान की कपास 8275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी गई ।इस वर्ष क्षेत्र में कपास की उपज कम होने की वजह से बाजार में इसकी आवक भी कम हो रही है। बीते सप्ताह से जिनिंगो में कपास खरीद की शुरुआत की गई, परंतु आवक कम देखी जा रही है। बीते वर्षों से क्षेत्र में कपास का रकबा कम हुआ है। हालांकि कपास की मांग बढ़ी है, किसानों को अच्छा भाव मिल सकता है। लेकिन किसान पहले से ही कपास व्यवसायियों व या पेटी व्यापारियों से संपर्क में रहते हैं। उन्हें ही कपास बेचना पड़ता है। इसलिए किसानों को अच्छे भाव नहीं मिलते। भाजपा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य आनंद ठाकरे ने किसानों को सलाह दी है कि इस वर्ष कपास के दाम प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए से अधिक रह सकते हैं। ठाकरे ने कहा अन्य जगह कपास की खरीद 8 से 9 हजार के बीच में है। सौंसर में भाव कम है।