14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी मोबाइल पर करती थी घंटों बात, पति ने कुल्हाड़ी से गला काटा

ठाकरेढाना में वारदात : पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

2 min read
Google source verification
Crime: murder

Crime: murder

छिंदवाड़ा. चंदनगांव के ठाकरेढाना निवासी कालीचरण पिता बसंत प्रजापति ने रविवार तडक़े करीब 5.30 बजे घर में सो रही पत्नी माला की कुल्हाड़ी से गर्दन पर दो वार कर हत्या कर दी। बाजू वाले कमरे में सो रही पत्नी की बहन पप्पी पति बहादुर सिंह पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गम्भीर घायल हो गई। शोर सुनकर घर में सो रहे अन्य सदस्य भी जागे। मृतिका का भाई राजू प्रजापति और बहन माला ने कालीचरण को पकड़ा, लेकिन वह दोनों को धक्का देकर मकान के पीछे वाले दरवाजे से भाग गया।
कोतवाली टीआइ विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपित कालीचरण प्रजापति मूलरूप से जिला निवाडी के थाना निवाडी अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंवरपुरा निवासी है। चंदनगांव के ठाकरेढाना निवासी राजू प्रजापति की तीन बहन हैं जिनकी शादी कालीचरण और उसके दो भाई परमानंद एवं बहादुरसिंह के साथ हुई है। राजू की सबसे छोटी बहन पप्पी अपने पति बहादुर सिंह को छोड़ चुकी है और वह बच्चों के साथ भाई राजू के घर में ही एक कमरे में रहती है। वहीं दो बहन पुष्पा और माला भी उसी घर के दो अलग-अलग कमरों में रहती हैं।
शनिवार को कालीचरण का बड़ा भाई परमानंद प्रजापति किसी काम से बाहर गया था। सुबह करीब 5.30 बजे कालीचरण के कमरे की लाइट चल रही थी और वह एक तरफ बैठा था। हाथ में कुल्हाड़ी उठाकर उसने गहरी नींद में सो रही पत्नी माला की गर्दन पर दो वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे कमरे में बच्चों के साथ सो रही पप्पी पर दो वार किए जिससे वह गम्भीर घायल हो गई। वारदात को पुष्पा ने देखा जिसके बाद शोर सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए। राजू और पुष्पा ने उसे पकड़ा लेकर वह धक्का देकर भाग गया।

पत्नी पर करता था शक

पुलिस के अनुसार कालीचरण की पत्नी माला मोबाइल पर लम्बे समय तक बात करती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच में मामूली विवाद होता रहता था। टीआइ कुशवाह ने बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था। अक्सर दोनों के बीच में विवाद भी होता था, लेकिन मारपीट तक की नौबत कभी नहीं आई थी, यह बात परिजन से पूछताछ में सामने आई है। माला की बहन पप्पी की शादी भी कालीचरण के भाई बहादुर सिंह के साथ हुई थी जिसे वह छोड़ चुकी, हो सकता है इसी बात से नाराज होकर उसने पप्पी की हत्या का प्रयास किया हो। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। शहर और आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपित को तलाशा जा रहा है।

निमाडी में नहीं मिला रोजगार

रविवार देर शाम मामले की जांच और पूछताछ के लिए घटना स्थल पर कोतवाली थाना में पदस्थ एसआइ प्रीति मिश्रा पहुंची थी। उन्होंने बताया पूछताछ में सामने आया है कि दोनों भाई ससुराल में रोजगार के लिए रह रहे थे। निमाडी में काम नहीं मिलने के कारण वे काफी समय पहले ही छिंदवाड़ा आ चुके थे। ससुराल का मकान होने के कारण उसी के अलग-अलग कमरों में सभी रहते थे। आरोपी कालीचरण का एक भाई बहादुरसिंह निमाडी में ही रहता है। वह पत्नी पप्पी को छोड़ चुका है।

आरोपी की तलाश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी थी। मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई थी। हालांकि रविवार देर रात तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा था। टीआइ कुशवाह ने बताया कि तलाश में टीमें लगी हुई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।