11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नहर में पानी नहीं छोड़ा तो करेंगे आंदोलन

सकरवाड़ा, सालीवाड़ा शारदा और रानी कामत के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्द नहरों को चालू कराया जाए, जिससे फसलों को बचाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे। किसानों ने कहा कि यदि बुधवार तक कोई सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
amarwada.jpg

Will agitate if water is not released in the canal

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. सकरवाड़ा, सालीवाड़ा शारदा और रानी कामत के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर सकरवाड़ा जलाशय से नहर चालू करने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंपालाल कुचे के नेतृत्व में किसानों और महिलाओं ने एसडीएम मनोज प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्द नहरों को चालू कराया जाए, जिससे फसलों को बचाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे। किसानों ने कहा कि यदि बुधवार तक कोई सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अतुल यादव, मिंटू जैन ,अभय चौरसिया सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 7 आवेदन मिले। जनसुनवाई के दौरान नल कनेक्शन, बिजली के झूलते तार, सडक़ व नाली निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरण स्वीकृति के आवेदन प्राप्त हुए। सभी को निराकरण के लिए संबंधित शाखा प्रभारियों को प्रेषित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने वार्ड 5 की निवासी संध्या मालवीय एवं वार्ड 12 निवासी ममता तिवारी को खाद्यान्न पर्ची बनाकर दी। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के सभापति आरिफ शाह, दीपा सूर्यवंशी, विनोद साहू मौजूद रहे।