छिंदवाड़ा। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता के समय सनातन धर्म पर हमेशा ही प्रहार किए गए। चुनाव के समय छिंदवाड़ा में संत को बुलाकर धर्म के प्रति आस्था दिखाई दी। यदि कमलनाथ वास्तव में ये हैं, तो उन्हें गांधी खानदान को डीएमके का साथ छोडऩे की सलाह देना चाहिए। छिंदवाड़ा में जनआशीर्वाद यात्रा के समापन पर आई मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वर्ष 2024 में छिंदवाड़ा से नहीं, अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगी।