18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडी लोहार को दिलाएंगे जनजाति का दर्जा: विधायक शाह

विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गोड़ी लोहार समाज को गोड़ी अहीर की तरह अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाएंगे। शाह विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सालीवाडा के शारदा देवी मंदिर प्रांगण में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि सांसद नकुलनाथ के सहयोग से विश्वकर्मा समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
raja_kamlesh_shah.jpg

Will give tribal status to Gondi Lohar: MLA Shah

छिंदवाड़ा/ अमरवाड़ा. विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गोड़ी लोहार समाज को गोड़ी अहीर की तरह अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाएंगे। शाह विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सालीवाडा के शारदा देवी मंदिर प्रांगण में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ईमानदार, कर्मठ और मेहनतकश है । कृषि से लेकर संरचनाओं के निर्माण में समाज का महती योगदान है। शाह ने कहा कि सांसद नकुलनाथ के सहयोग से भविष्य में विश्वकर्मा समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने समिति को सहयोग राशि प्रदान की। कार्यक्रम को जिला विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, भगवानदास विश्वकर्मा, सुरेश साहू, गीता विश्वकर्मा व वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विनोद चौरसिया, श्याम चंद्रवंशी सरपंच चंदन पटेल, सुभाष चंद्रवंशी, गुलाब चंद्रवंशी, मलोट पटेल, अनुभव सिंह परिहार, भूपेंद्र पटेल सहित ग्रामीण मौजूद थे। संचालन राम रहेश विश्वकर्मा ने किया। ष्ठअंचल में भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने विधायक विजय चौरे खेतों में पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार को मोहखेड़ विकासखंड में फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराने को कहा। किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने मंगलवार को टीम भेजकर सर्वे कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ रघुवीर मोहने, पूनाराम चौरिया, रेखन पटेल, रवि खापरे, संपत शेरके, सहित अन्य उपस्थित रहे।