छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में आग से बचने के लिए लगाए गए अग्निशामक यंत्र (फायर एक्यूपमेंट सिलेंडर) बिना उपयोग के ही खाली हो गए है। हाल ही में एक घटना के दौरान इसका खुलासा हुआ। पिछले दिनों जिला अस्पतात के निजी वार्ड के समीप लगे बिजली के मीटर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग पर नियंत्रण के लिए अग्निशामक यंत्रों की मदद ली गई, लेकिन सिलेंडर खाली होने की वजह से रेत का उपयोग कर आग बुझाई गई।