20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने सेना के लिए जवानों को भेजीं राखियां

ब्रम्ह समाज महिला मंडल चौरई के सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों और महिलाओं ने राखियां बनाकर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेजने के लिए पत्रिका परिवार को सौंपी।

less than 1 minute read
Google source verification
Women sent ashes to the soldiers

Women sent ashes to the soldiers

चौरई. ब्रम्ह समाज महिला मंडल चौरई के सदस्यों ने नगर के अन्नपूर्णा लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों और महिलाओं ने राखियां बनाकर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात रहने वाले सैनिकों के लिए राखियां भेजने के लिए पत्रिका परिवार को सौंपी। महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में राखी बनाने की प्रतियोगिता समेत सावन गीत और गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को सीनियर सदस्योंं ने पुरस्कृत किया। आयोजन में मुख्य रूप से सुषमा पांडे, मीरा पांडे, गंगा पांडे, श्यामला दुबे, नेहा दुबे, नुपुर शुक्ला, सुषमा शुक्ला, पूनम शुक्ला, अर्चना शर्मा, सोनम तिवारी, मंजू पांडे, क्षमा पांडे, एकता तिवारी, रेखा शुक्ला, चित्रा पांडे, अनीशा दुबे मोही शुक्ला समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे ।
गणेश प्रतिमाओं को दे रहे आकार
सिहोरा मटका. गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर कुम्भकार समाज गणेश प्रतिमाओं को आकार देने लगे है। ग्राम के मोहन प्रजापति का परिवार दो पीढिय़ों से गणेश एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाते चले आ रहे हैं। मोहन प्रजापति का कहना है कि यह हमारे परिवार का पारम्परिक धंधा है। आज पूरा परिवार मिलकर प्रतिमा बनाता है। हमारे द्वारा बनाई गई मूर्ति दूर-दूर तक जाती है और एक माह पहले से आर्डर आने लगते है। वर्तमान में तीन-चार सौ मूर्तिया बनकर तैयार है जिन्हें आकार दिया जा रहा है।