
Women will conduct elections at three pink booths in Parasia
छिंदवाड़ा/परासिया. विधानसभा क्षेत्र परासिया में इस बार मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए 245 मतदान केन्द्र बनाए हैं। इनकी मरम्मत, रंग रोगन ,खिडकी दरवाजे सही करने के आदेश दिए गए हैं। इनमे 241 मतदान केन्द्र शासकीय भवनों में और 4 मतदान केन्द्र निजी भवन में हैं। 60 मतदान केन्द्र शहरी इलाकों में तथा 185 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसके लिए 26 सेक्टर बनाए हैं। बूथ 107 ग्राम पंचायत भवन खिरसाडोह माल में सभी मतदान कर्मी दिव्यांग नियुक्त किए जाएंगे। दस मतदान केन्द्रों को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है। जहां मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें उर्दू शाला परासिया, पेंचव्हेली उमावि परासिया, पेंचव्हेली उमावि पूर्वी, उमावि परासिया, नवीन माध्यमिक शाला परासिया, आंगनवाडी केन्द्र वार्ड 6 परासिया, प्राथमिक शाला सोनापीपरी, उमावि रिधोरा शामिल है। तीन मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ का दर्जा दिया गया है । इनमें ईडीसी प्राथमिक शाला परासिया, ,उमावि कन्या शाला परासिया, रानी दुर्गावती शाला परासिया शामिल हैं। इन बूथों पर पुरूषों से अधिक महिला मतदाताओ की संख्या है। पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं। बूथ बनाए तो महिलाओं के लिए गए हैं, लेकिन पुरुष भी यहां जाकर वोट डाल सकते हैं। इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर सब गुलाबी रंग का होगा। विधानसभा परासिया में कुल 245 मतदान केन्द्र है जिसमें 81 बूथ संंवेदनशील क्रिटिकल है। इन बूथो की वेबकास्टिंग की जाएगी। यहां पर सीएपीएफ तैनात रहेंगे। पांच मतदान केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएगें। चिन्हित सामान्य 42 मतदान केन्द्रों की भी वेबकास्टिंग कराई जाएगी। बर्नेबल बूथ दो है। जहां निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की विशेष नजर रहेगी जिसमे 87 जाटाछापर और 97 रावनवाडा शामिल है। बल्नरबिलिटी वाले दस लोगों को चिन्हित किया गया है। वही चार मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित किया गया है । जहां पिछले चुनाव में किसी प्रत्याशी को 75 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे।
Published on:
30 Oct 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
