20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन कास्ट कोयला खदान में कर्मी सुरक्षित नहीं

कोयले का कारोबार बंद कर दिया गया परंतु ओपन कास्ट खदान के आसपास फैंसिंग तार नहीं लगाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
ओपन कास्ट कोयला खदान में कर्मी सुरक्षित नहीं

ओपन कास्ट कोयला खदान में कर्मी सुरक्षित नहीं

छिंदवाड़ा. दातलावादी. विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी में वर्षों से वेकोलि द्वारा ओपन कास्ट खदान से अरबों रुपए का कोयले का कारोबार किया गया लेकिन कुछ वर्षों से ओपन कास्ट खदान बंद कर दी गई कोयले का कारोबार बंद कर दिया गया परंतु ओपन कास्ट खदान के आसपास फैंसिंग तार नहीं लगाए गए।
वेकोलि द्वारा वर्षों से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा एक दिन किसी ग्रामवासियों को भुगतना पड़ सकता है। आए दिन ग्रामवासियों के लिए खतरा मंडरा रहा है। ओपन कास्ट खदान के आसपास ग्रामवासी अपने मवेशी चराते है उनके साथ बच्चें भी रहते है। ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। वेकोलि को समय रहते ओपन कास्ट खदान के चारों ओर होने में समय नहीं लगेगा तार लगवा देना चाहिए जिससे ग्राम की जनता सुरक्षा में रहे और किसी तरह का कोई हादसा ना हो।
वहीं दूसरी ओर वेकोलि प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण कोल माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दातलावादी ग्राम पंचायत में अवैध रूप से कोयले की खंती खोदी जा रही है। लाखों रुपए का कोयला खोतकर बेचा जा रहा है जिसकी ओर वेकोलि एवं प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है अवैध रूप से कोयले की खदान खोदकर कोयला निकाला जा रहा है। लाखों रुपए का कोयला ऊंचे दामों में बाहर बेचा जा रहा है। रात हो या दिन कोयले का काला कारोबार चल रहा है जिसकी ओर वेकोलि प्रशासन को गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने इन समस्याओं पर ध्यान देकर व्यवस्था बनाने की मांग की है।