scriptप्रति एकड़ एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग | Youth Congress gave the memorandum | Patrika News
छिंदवाड़ा

प्रति एकड़ एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग

युकां ने ज्ञापन सौंपा

छिंदवाड़ाFeb 17, 2018 / 11:45 am

Rajendra Sharma

Youth Congress gave the memorandum

Youth Congress gave the memorandum

छिंदवाड़ा. पिछले दिनों जिले के विभिन्न अंचल में हुई भीषण ओलावृष्टि में फसलों को हुए नुकसान को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक ज्ञापन दिया।
राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने कहा है कि कि जिले के किसान इस आपदा के कारण आर्थिक स्तर पर टूट गए हैं। एेसे में किसानों को कम से कम प्रति एकड़ एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने सही समय पर किसानों को राशि उपलब्ध कराने की बात भी कही है। युकां ने मांग की है कि क्षतिग्रस्त हुई रबी की फसलों सहित उद्यानिकी फसलों का स्थल पर निरीक्षण एवं सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ अवलोकन कर पीडि़त किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। ज्ञापन देते समय युवा कॉंग्रेस प्रभारी मनीष पांडे सहित युवा कांग्रेस की सम्पूर्ण कार्यकारिणी और सदस्य उपस्थित थे।
कर्ज माफी के साथ किसानों को जल्द मिले मुआवजा

छिंदवाड़ा. पूर्व विधायक और प्रदेश के मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से जिले का किसान पिछले ४ साल से परेशान हो रहा है। फलने-फूलने की अवस्था में आ चुकी फसल की बर्बादी उसे मानसिक और आर्थिक स्तर पर तोड़ रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को किसानों की सुुध लेकर कर्ज माफ करना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों से फ सल बीमा के नाम पर प्रीमियम वसूल किया जाता है, लेकिन उन्हें फ सल नुकसानी होने पर मुआवजा नहीं दिया जाता। छिदंवाड़ा विकासखंड के कई में में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए उन्होंने यह बात कही।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने बूथों को मजबूत बनाएं और लोगों को कांग्रेस से जोड़ें। उनके साथ अमित सक्सेना और अन्य नेता भी उपस्थित रहे। प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि नेताओं ने उभेगांव, गोंदरा, सामरबोह, रांजना, उमरहड़, सांख, जटामा, चारगांव, खापाकला, जैतपुर और मदनपुर क्षेत्र का दौरा किया। बैठकों में कांग्रेस के नेता रामजी पटेल, जीवन सिंह रघुवंशी, देवकरण कराड़े, सुखपाल पटेल, नरेश जैन, मनोज पटेल, लालसिंह पटेल, संतोष सिंह रघुवंशी, रामजी किरार, दलीराम वानखेड़े, धनराज पटेल, रामनाथ गेडाम सहित अन्य ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Chhindwara / प्रति एकड़ एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो