छिंदवाड़ा/लिंगा. लिंगा में लंबे समय से धर्मांतरण किया जा रहा है। इसे तत्काल बंद कर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को लिंगा व उमरानाला में रैली निकाली। उमरानाला पुलिस चौकी पहुंचकर हुनमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा तथा जांच व कार्रवाई की मांग की है।
हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लिंगा में एक परिवार रात में अपने घर पर धर्मप्रचारक सभा व अनुष्ठान करवाता है। यहां हिंदुओं को अपना धर्म छोडक़र दूसरा धर्म अपनाने के लिए बहलाया फुसलाया जाता है। आरोप यह भी लगाया कि गरीबों को पैसे और रोजगार का झांसा दिया जा रहा है। अभी तक गोपनीय तरीके से लगभग 40 परिवारों को धर्म परिवर्तन किया जा चुका है। हिंदूवादी संगठनों के साथ ही लिंगा तथा उमरानाला के स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सकल हिंदू संगठन व ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय हनुमान मंदिर से जागरुकता रैली निकाली।
हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सौंसर एसडीओपी डीएस नागर, मोहखेड़ थाना प्रभारी महेंद्र भगत, उमरानाला चौकी प्रभारी एकता सोनी को ज्ञापन सौंपा।
&हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया है कि लिंगा में एक परिवार हर रविवार को ध्यान का कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें लोग पहुंचते हंै, जहां धर्म परिवर्तन कराया जाता है। पुलिस जांच कर वास्तविकता का पता लगाएगी।
महेंद्र भगत, थाना प्रभारी मोहखेड़़