
Chitrakoot News : मृतक आकाश की फाइल फोटो
पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरहट के झरी गांव का है। जहां 8 वर्षीय बालक की सर्प काटने से मौत हो गई है। बता दें कि ग्राम पंचायत सरहट के झरि गांव में कुछ परिवार जो झाड़ू बनाने का व्यापार करते हैं। जो गांव के ही बगल में तंबू बनाकर रहते हैं।
तभी बीती रात लगभग 11:30 बजे तंबू के अंदर अपनी मां के साथ सो रहे 8 वर्षीय बालक आकाश पुत्र संजय को सर्प ने काट लिया। आकाश द्वारा कोई कीड़ा काटने की बात मां से बताई गई। तभी परिजनों द्वारा आनन-फानन में आकाश की हालत बिगड़ते देख मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालक को गंभीर स्थिति में चित्रकूट के सोनेपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
जहां परिजनो के द्वारा बालक को रात में ही चित्रकूट के सोनेपुर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं। जहां डॉक्टरों के मेडिकल जांच के बाद बालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल परिजन बालक के शव को वापस लेकर मानिकपुर के झरी गांव घर लेकर आ गए हैं। और सुबह होते ही मानिकपुर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मृतक आकाश अपने घर में एक लौता लड़का था। आकाश के पिता झाड़ू बनाकर अपने घर का भरण पोषण करते थे। लेकिन बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Published on:
29 Jul 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
