5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफान के बीच आग के तांडव ने बरपाया कहर तीन दर्जन से अधिक घर जलकर खाक

लपटों की रोशनी से आसमान लाल हो उठा.

2 min read
Google source verification
तूफान के बीच आग के तांडव ने बरपाया कहर तीन दर्जन से अधिक घर जलकर खाक

तूफान के बीच आग के तांडव ने बरपाया कहर तीन दर्जन से अधिक घर जलकर खाक

चित्रकूट: भयंकर तूफान के बीच आग के तांडव ने ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ जलकर खाक हो गया. लपटों की रोशनी से आसमान लाल हो उठा. चीख पुकार व भगदड़ के बीच दैत्याकार लपटों पर काबू करने का प्रयास देर रात तक चलता रहा. क्योंकि तेज हवाएं आग को जबरदस्त शह दे रही थीं. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ दमकल की कई गाड़ियां विकराल लपटों को काबू करने में लगी रहीं. घटना से इलाके में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अलबत्ता घर गृहस्थी सब कुछ आग की लपटों की आगोश में नष्ट हो गई.

जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरवल गांव के बेहन का पुरवा में रविवार की रात आग का रौद्र रूप देखने को मिला. भीषण आंधी तूफान के बीच गांव में लगी आग ने 45 से अधिक घरों को अपनी आगोश में लेते हुए सबकुछ जलाकर खाक कर दिया. चिंगारी कैसे भड़की इसका कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो पाया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक खेत में सुलग रहे कूड़े से उठती चिंगारीयों ने हवाओं का साथ पाकर लपटों के रूप में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे पुरवा को अपनी चपेट में ले लिया. घटना से पुरवे में चीख पुकार मच गई. लोग अपने बच्चों व परिजनों के साथ गांव के बाहर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने खुद अपने आशियानों को बचाने के लिए आग पर काबू करने का प्रयास किया.


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने विकराल लपटों पर नियंत्रण का प्रयास शुरू किया. समाचार लिखे जाने तक लपटों पर काबू की जद्दोजहद जारी थी. क्योंकि तेज हवाएं खराब मौसम बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न कर रही थीं. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था. जनता के कुछ स्थानीय नुमाइंदे भी मौके पर पहुंच गए थे.