
चित्रकूट. विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म और पिटाई का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। तहरीर पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। महिला ने इस पूरी घटना में सास की भी भूमिका बताई है। पीड़िता का पति शराबी किस्म का है और इसी का फायदा उठाकर उसके ससुर ने उसके साथ रिश्तों को कलंकित करने वाला घिनौना काम किया। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उधर एक मामा पर अपनी रिश्ते की भांजी के साथ गंदी नियत से उसे छेड़ने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि इस मामले को लेकर सुलह समझौते की भी बात सामने आ रही है और पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है।
रिश्तों को कलंकित करने की घटनाएं आज के विषाक्त युग की कड़वी सच्चाई बयां करती हैं। कहीं विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है तो कहीं मामा द्वारा भांजी के साथ गलत काम करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। एक मामले में पुलिस जांच कर रही है तो दूसरे मामले में पुलिस सुलह समझौते की बात बता रही है।
विवाहिता ने लगाया ससुर पर दुष्कर्म का आरोप
कर्वी कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में अपने ससुर पर दुष्कर्म व् पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक उसका पति शराबी किस्म का है जिसका फायदा उठाते हुए उसके ससुर ने कई बार उससे छेड़खानी का प्रयास किया। रात में ससुर ने फिर अपनी गन्दी नियत को अंजाम देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी पिटाई की। महिला के मुताबिक इस पूरे मामले में उसकी सास की भी भूमिका रही। मामले को लेकर कर्वी कोतवाल प्रभारी सुभाष चौरसिया ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है तत्पश्चात कार्यवाही की जाएगी।
मामा ने भांजी के साथ की छेड़खानी
उधर एक अन्य घटना में जनपद के मऊ थाना क्षेत्र में रिश्ते के मामा पर देर रात अपनी भांजी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को देर रात उसके रिश्ते में लगने वाले मामा ने सोते समय उठा लिया और उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर परिजनों व् अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया और यूपी 100 को फोन किया। मामले में लड़की के रिश्ते के चाचा की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई गई। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर मऊ थाना पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है इस घटना को लेकर, सुलह समझौते की बात सामने आ रही है यदि तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
04 Apr 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
