
Chitrkoot News : बहन से मिलने गया था भाई, वापसी में मौत कर रही थी इंतजार, घर में मचा है कोहराम
बता दे की पूरा मामला रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरी , ऐचवारा नहर संपर्क मार्ग के पास सुबह लगभग 4.30 बजे का है। जहा रोडवेज बस की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम प्रधान रामपुर व परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राकेश उर्फ रामहित यादव पुत्र सत्य नारायण यादव निवासी बेलरी (रामपुर) उम्र 28 वर्ष प्रयागराज के हंडिया में HDFC बैंक में नौकरी करता था। जो कि बीते दिन अपनी बहन के घर शिवरामपुर चौकी अंतर्गत बीहारा आया हुआ था। और आज सुबह सुबह ड्यूटी के लिए प्रयागराज जा रहा था।
तभी रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम भौंरी राष्ट्रीय राज्य मार्ग में कर्वी से प्रयागराज जा रही अनुबंधित रोडवेज बस ने ठोकर मार दी। जिसमें राकेश की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं बस भी मौके से निकल गई। सूचना पर पहुंची रैपुरा पुलिस द्वारा मृतक को भेजा गया मर्चरी हाउस।घटना रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरी ऐचुवरा नहर एनएच 35 राज्य मार्ग की है।
Published on:
26 May 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
