Chitrakoot News: तंत्रमंत्र के चक्कर में तीन साल तक बंद कमरे में कैद रहा परिवार, देखें वीडियो
Chitrakoot News: चित्रकूट में एक परिवार ने तंत्रमंत्र के चक्कर में तीन साल से खुद को कमरे में कैद कर रखा था। घर में हवा भी पहुंच न पाए इसके लिए दरवाजे को बंद करने के साथ ही खिड़कियों को कच्चे मसाले और ईंट से भर दिया गया था। ये मामला कर्वी कोतवाली के तरौहां का है।