Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot Visit: दिसंबर तक अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरा करने के सख्त निर्देश, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

Chitrakoot visit: चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि दिसंबर अंत तक सभी अधूरे काम हर हाल में पूरे किए जाएं। महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने मठ-मंदिरों की सफाई, सड़क निर्माण, और जल जीवन मिशन से जुड़ी परियोजनाओं की तेजी से समाप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपने दौरे के दौरान उन्होंने रामघाट पर मां मंदाकिनी की आरती की, स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों को टॉफी बांटी, और कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

Chitrakoot Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्य दिसंबर 2024 के अंत तक पूरे किए जाएं। उन्होंने खासतौर पर महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर जोर देते हुए, पर्यटन स्थलों के विकास, मठ-मंदिरों की सफाई और सड़क निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया।

मुख्य घोषणाएं और निर्देश

मंदाकिनी नदी पर नया पुल: क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए।
पर्यटन विकास: रामायण सर्किट और बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस वे पर तेज़ी से कार्य।
किसानों को मुआवजा: भूमि अधिग्रहण में किसानों को समय पर मुआवजा सुनिश्चित करने का निर्देश।
शिक्षा और स्वास्थ्य: स्कूलों का निरीक्षण किया, बच्चों को टॉफी बांटी और कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया।
ईको टूरिज्म: रानीपुर टाइगर रिजर्व के विकास पर विशेष ध्यान।

डबल इंजन सरकार का लक्ष्य: योगी ने चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। सरकार इस क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से क्षेत्र में वायुसेवा शुरू होगी, जिससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा​