
Bageshwar dham: जगद्गुरु रामभद्राचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरु हैं। बागेश्वार धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों के नाम की पर्ची निकालते हैं। दावा करते हैं कि जिस भी व्यक्ति के नाम की पर्ची निकालते हैं उसके बारे में सबकुछ बता देतेे हैं। ऐसा भी दावा है कि वह लोगों का कष्ट भी दूर करते हैँ।
एक न्यूज चैनल में दिए इंटरव्यू में गुरु रामभद्राचार्य ने अपने शिष्य के बारे में खुलकर बात की। उनसे धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह अच्छा बालक है। सहनशील है और अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम चमात्कार को नहीं मानते हैं। चमत्कार पर रामभद्राचार्य ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का विद्या है। हम चमात्कार को नहीं मानते हैं।
स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में अच्छे ही आएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र भी बताया।
Published on:
03 Sept 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
