5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंज उठा पाठा का बीहड़ नवोदित गैंग की दस्तक!

गोलियों की तड़तड़ाहट से बीहड़ का इलाका एक बार फिर थर्रा उठा है.

2 min read
Google source verification
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंज उठा पाठा का बीहड़ नवोदित गैंग की दस्तक!

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंज उठा पाठा का बीहड़ नवोदित गैंग की दस्तक!

चित्रकूट: ददुआ ठोकिया रागिया बलखड़िया बबुली कोल जैसे कुख्यात डकैतों के ख़ात्मे के बाद पाठा के बीहड़ों में दहशत की परछाई गायब हो गई थी. लेकिन एक बार फिर इन्ही बीहड़ों में बारूद की गंध फैल गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से बीहड़ का इलाका एक बार फिर थर्रा उठा है. सूत्रों के मुताबिक ये नवोदित गैंग की दस्तक है. पुलिस अब इस गैंग की पूरी कुंडली खंगालने में लग गई है जिसके तहत अहम जानकारी मिली है खाकी को. गैंग की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.


पाठा के बीहड़ों में एक बार फिर डकैतों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात हुई. तकरीबन डेढ़ घण्टे तक मुठभेड़ होती रही और करीब 22 राउंड फायरिंग की गई. इस बीच डकैत बीहड़ में विलीन हो गए. पुलिस को मुठभेड़ स्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं. डकैतों की तलाश की जा रही है.


मुठभेड़ शुक्रवार की देर रात जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़ेहार जंगल की कुसुमहा घाटी के पास हुई. उक्त क्षेत्र में मुखबिरों के द्वारा डकैतों की चहलकदमी की सूचना मिलने पर डीआईजी की एंटी डकैती टीम के प्रभारी शिव प्रसाद रावत व चौकी इंचार्ज सरैयां तपेश मिश्रा की टीम ने जंगल की घेराबंदी शुरू की. खाकी की आहट पाते ही डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से तकरीबन 22 राउंड फायरिंग हुई और लगभग डेढ़ घण्टे तक जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. इस बीच डकैत बीहड़ में विलीन हो गए बारूद के धुएं के बीच व अंधेरे का फायदा उठाते हुए.


मुठभेड़ स्थल से पुलिस को कारतूस के कई खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में जनपद के मऊ थाना क्षेत्र निवासी हनीफ व बरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी शंकर सहित दो अज्ञात के खिलाफ मानिकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों डकैतों की कई मामलों में काफी समय से तलाश जारी है. ये दोनों खूंखार डकैत रामगोपाल यादव उर्फ गोप्पा की गैंग में रह चुके हैं. अभी तक ये फरार चल रहे थे. लेकिन अब इनकी सक्रियता की सूचना पर पुलिस इन्हें ट्रेस कर रही है.