
चित्रकूट में पत्नी,बेटी की गोली से हत्या करने वाले पिता की मौत
चित्रकूट के सेमरदहा में बीते सोमवार को अपनी पत्नी प्रमिला व बेटी खुशी को लाइसेंसी बंदूक से हत्या कर फरार पिता ने भी जंगल में फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ वीडियो देख लिया था, पिता ने उसी के आवेश में आकर बेटी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी।
बीच बचाओ करने आई बेटी की मां को भी गोली लग गई थी जिससे उनकी भी मौत हो गई।
हत्यारोपी नंद किशोर त्रिपाठी की बेटी खुशी त्रिपाठी अपने ननिहाल मराचंद्रा गांव में रह रही थी। तभी वहां पंकज यादव नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। होली के त्यौहार में खुशी त्रिपाठी अपने घर सेमरदहा आई हुई थी, इसी दौरान उसके पिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी खुशी त्रिपाठी को एक युवक के साथ उसका वीडियो देख लिया।
जिसके बाद आवेश में आकर उसके पिता ने अपनी बेटी खुशी त्रिपाठी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने लगा। तभी बीच-बचाव के लिए खुशी की माँ सामने आ गयी जिससे पहली गोली उसकी पत्नी को लग गई,जिससे उसकी मौत हो गई।
वही दूसरी गोली उसकी बेटी खुशी त्रिपाठी को लग गई, बेटी को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था।
पिता ने फांसी के फंदे में लटकर दी जान
वही मौके से फरार हुए आरोपी पिता का शव आज मंगलवार को गांव के करीब पिपरउँही के जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे टंगा मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
छह भाई थे मृतक, एक भाई की हो चुकी पहले मृत्यु
परिजनों ने बताया कि हम छ भाई थे। जिसमें एक भाई की पूर्व में मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी,नंदकिशोर सब भाइयों में सबसे छोटा था,इसके पास कुल 1 बीघा जमीन थी,वह कर्वी में कृष्ण बिनायक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता था।
इसके अलावा ऐन्चवारा गांव में पशु मित्र के रूप में कार्य करता था,नंदकिशोर के दो बेटियां थी जिसमे बड़ी बेटी खुशी की उसने गोली मार कर हत्या कर दी थी,अब परिवार के नाम पर केवल छोटी बेटी निशी ही बची है।
Updated on:
14 Mar 2023 04:43 pm
Published on:
14 Mar 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
