21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News : अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा,जाने कब कैसे

चित्रकूट में श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की गई। और कल श्रद्धालुओं के ऊपर अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्मनगरी चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Chitrakoot News : सोमवती अमावस्या को लेकर रामघाट का निरीक्षण करते डीएम एसपी की फोटो

Chitrakoot News : सोमवती अमावस्या को लेकर रामघाट का निरीक्षण करते डीएम एसपी की फोटो

बता दे की डीएम ने कहा कि श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला का पर्व है। जिसमें शासन से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि मेला को सकुशल संपन्न कराएं कुछ मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स पहले भी मेला में ड्यूटी किया होगा कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाएं। तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। सभी लोग रामघाट जो महत्वपूर्ण बिंदु है। उसमें मंदाकिनी गंगा में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ध्यान देंगे कि मंदाकिनी गंगा में जो बैरिकेडिंग कराई गई है। उसके आगे स्नान किसी भी श्रद्धालु को न करने दें। उन्हें रोके किसी भी व्यक्ति की घटना नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर दुकानें परिक्रमा मार्ग ने किसी भी दशा में नहीं लगना चाहिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए गए की रामघाट परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें अन्ना पशु भी किसी भी दशा में घूमना नहीं चाहिए।

वही ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों को आने जाने दिया जाए यूपी तिराहा से रामघाट की तरफ सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। परिक्रमा मार्ग पर भी मोटरसाइकिल नहीं जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस एवं खोया पाया केंद्र पर स्वास्थ्य टीम लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व को निभा कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं।

शासन से निर्देश दिए गए हैं की पुष्पक विमान द्वारा सोमवार अमावस्या के दिन सुबह 7 बजे से बेड़ी पुलिया से रामघाट मंदाकिनी गंगा जी के किनारे पर पुष्प वर्षा की जाएगी। जिसमें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्र हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दे की सावन की सोमवती अमावस्या पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुँच l आस्था की डुबकी लगाएंगे। और भगवान कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा भी लगाएंगे। जिसमे 4 से 5 लाख के श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभवना जताई जा रही है। सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिसमे 8 जोन और 16 सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिसमे 400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो दिनों के लिए जिले में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।