
Abbas Ansari
Chitrakoot Jail में बंद विधायक Abbas Ansari को उसकी पत्नी Nikhat Ansari से मिलवाने के जुर्म में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले के आरोपी डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला ने दिया।
चित्रकूट की SP वृंदा शुक्ला ने मंगलवार को बताया, “डिप्टी जेलर को एंटी करप्शन कोर्ट, लखनऊ भेज दिया गया है। डिप्टी जेलर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में Lucknow भेजा गया है। मुख्तार अंसारी के बेटे और बहू को मिलाने में सहयोग देने वाले कैंटीन ठेकेदार को भी पुलिस जेल भेज दी है।
पुलिस की 18 टीमें राज्य भर में कर रही है छापेमारी
SP वृंदा शुक्ला ने बताया, इस मामले में पुलिस की 18 टीमें राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। दूसरी तरफ लगभग 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में STF, SOG, यूपी पुलिस, SIT सब मिलकर एक साथ कार्रवाई में जुटी हुई हैं। दो कैफे संचालकों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। इनके अलावा एक बैंक अधिकारी भी मददगार के रूप में पुलिस के निशाने पर है।
जानें क्या है मामला
जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत अंसारी के साथ डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल के अंदर पकड़ा था। जबकि निखत अंसारी को जेल में जाने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान जेल से विदेशी मुद्रा और मोबाइल भी बरामद किए गए थे।
यह भी पढ़ें: CM Yogi के पिता वाले बयान पर Akhilesh बोले- नेताजी ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है
अधिकारियों ने जेल के पास से ड्राइवर समेत एक गाड़ी को भी कब्जे में लिया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और दो जेलरों सहित 5 वार्डन को Suspend कर दिया गया था। इसी घटना के बाद अब्बास अंसारी को कासगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
अब्बास अंसारी के साथ जेल में है निखत अंसारी
अधिकारियों ने विधायक की पत्नी निखत अंसारी और उसके चालक को जेल भेज दिया था। निखत अंसारी को 16 फरवरी को लखनऊ की अदालत में पेश कर घटना की जांच के लिए पुलिस ने रिमांड भी मांगा था। कोर्ट ने पुलिस को उसकी तीन दिनों की रिमांड दी थी। फिर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी।
Updated on:
28 Feb 2023 10:23 pm
Published on:
28 Feb 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
