सावन के दूसरे सोमवार को विभिन्न सांसारिक व्याधियों से मुक्ति के लिए भगवान शिव के महाकालेश्वर स्वरूप की पूजा आराधना करनी चाहिए। भोलेनाथ के इस स्वरूप की आराधना से पारिवारिक क्लेश, गृहस्थ जीवन में संकट , तांत्रिक क्रियाओं ,पितृ दोष से मुक्ति जैसी कई सांसारिक समस्याएं दूर होती हैं। पूजा आराधना में शिव मंत्रों का जप करना चाहिए वो भी रूद्राक्ष की माला से।