
ट्रेक्टर-ट्रॉली लूट मामले में तीन बदमाश दबोचे, वाहन बरामद,ट्रेक्टर-ट्रॉली लूट मामले में तीन बदमाश दबोचे, वाहन बरामद,Chitrakoot News : जीआरपी,आरपीएफ पुलिस ने किया लूट का खुलासा,चोरी का तरीका देख चकरा गई पुलिस
बता दें कि मानिकपुर जीआरपी दिलीप कुमार मिश्रा हेड कांस्टेबल इकरार खान और उनकी टीम द्वारा शंकरगढ़ आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे दोनों युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया। जहां पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम मोनू उर्फ अमित पुत्र संतोष दीक्षित निवासी भुसौली आगरा व दूसरे ने अपना नाम जयभगवान पुत्र रघुवीर ग्राम बरौली निवासी आगरा बताया है।
जीआरपी मानिकपुर पुलिस ने जामा तलासी में दोनों के पास से सोने,चांदी के एक सोने की चैन 5.9 ग्राम, दूसरी सोने की चैन 18.5 ग्राम,सोने का सिक्का 20 ग्राम, मंगलसूत्र,सोने के बैंडल अंगूठी सोने की बरामद की है।साथ ही नगदी पांच हजार रुपए और आई फोन मोबाइल बरामद किया है।जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख बताई जा रही है।
वही इस पूरे मामले में अनुभाग झांसी सीओ इश्तियाक अहमद ने बताया कि दोनों आरोपी ट्रेन में एसी में टिकट बुक किया करते थे। और यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रियों के सो जाने के बाद यात्रियों का सामान मोबाइल इत्यादि चोरी कर लिया करते थे।मानिकपुर रूट में भी इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। वही सीओ जीआरपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मोनू उर्फ अमित के पिता संतोष दिक्षित इन लोगों का टिकट करवाते थे।और वही इस चोरी की घटनाओं को प्लान करते थे।
चोरी करने के बाद दोनों आरोपी संतोष दीक्षित को जाकर सारा सामान दे देते थे और उनके द्वारा अज्ञात लोगों को समान बेच दिया जाता था। जीआरपी पुलिस के द्वारा आज 5 मुकदमों का अनावरण कर चार चोरी और एक लूट की घटना का खुलासा कर दिया है।
Published on:
27 Jul 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
