16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब्बास अंसारी का नया पता कासगंज जेल, चित्रकूट से किया जा रहा शिफ्ट

जेल में पत्‍नी से मुलाकात का खेल प‍कड़े जाने के बाद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जेल बदली हो रही है। शासन ने मंगलवार को ही अब्‍बास को कासगंज जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था।

2 min read
Google source verification
abbas.jpg

मुख़्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी का नया ठिकाना अब कासगंज जेल होगा। अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल से आज सुबह 6:00 बजे विधायक अब्बास अंसारी को लेकर पुलिस रवाना हुई है। करीब 2:00 बजे तक पुलिस अब्बास अंसारी को लेकर कासगंज जेल पहुंचेगी।


दरअसल, जेल में पत्‍नी से मुलाकात का खेल प‍कड़े जाने के बाद अब्बास अंसारी की जेल बदली हो रही है। शासन ने मंगलवार को ही जिला कारागार रगौली से कासगंज जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था। आदेश आने पर कल से ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया था। बुधवार को अब्बास को शिफ्ट किया जा रहा है। रास्‍ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हाई सिक्योरिटी बैरक में रहेगा अब्बास
सूत्रों के अनुसार, एटा बॉर्डर से पुलिस की टीम काफिले को रिसीव कर कासगंज जेल लेकर पहुंचेगी। जिला जेल में सुरक्षा की दृष्टि से हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास अंसारी को रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि कासगंज जेल में इससे पहले भी कई माफिया डॉन शिफ्ट होकर दूसरी जेलों से आ चुके हैं।

मनी लांड्रिंग के मामले में बंद है अब्बास
विधायक अब्बास मनी लांड्रिंग के मामले में बंद है। उसे 19 नवंबर को प्रयागराज से चित्रकूट शिफ्ट किया गया था। 10 फरवरी को उसकी पत्नी निकहत बानो को डीएम और एसपी ने जेल से गिरफ्तार किया था। निकहत कई दिन से बिना इंट्री पति से मुलाकात करने आ रही थी। निकहत के पास मोबाइल फोन और प्रतिबंधित सामान बरामद हुए थे। डीजी जेल के आदेश पर जांच करने आए डीआईजी जेल प्रयागराज शैलेन्द्र कुमार ने अब्बास की जेल बदलने का प्रस्ताव अपनी रिपोर्ट में दी थी। मंगलवार को डीजी जेल ने जेल बदलने का आदेश जारी कर दिया।

पत्नी चित्रकूट जेल में हैं बंद
अब्बास अंसारी को मनी लांड्रिंग केस में चित्रकूट जेल में बंद किया गया था। लेकिन जेल अधिकारीयों की सांठगांठ के चलते अब्बास अंसारी की पत्नी रोज उससे जेल में 3-4 घंटे की मुलाक़ात करती थी। इस दौरान दोनों प्राइवेट कमरे में मिलते थे और मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल करते थे। इसकी जानकारी होने पर डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारकर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

मामले में जेल अधीक्षक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को भी कोर्ट ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। निकहत अंसारी को चित्रकूट जेल में आम कैदियों की तरह रखा गया है।