9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राम की तपोभूमि में रामभक्त से मिले पीएम मोदी लिया आशीर्वाद हुई गहन मंत्रणा

यूँ तो पीएम का काफी व्यस्त कार्यक्रम था बावजूद उसके प्रधानमंत्री ने रामभक्त संत से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
राम की तपोभूमि में रामभक्त से मिले पीएम मोदी लिया आशीर्वाद हुई गहन मंत्रणा

राम की तपोभूमि में रामभक्त से मिले पीएम मोदी लिया आशीर्वाद हुई गहन मंत्रणा

चित्रकूट। बतौर प्रधानमंत्री पहली बार भगवान राम की तपोभूमि आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभक्त स्वामी रामभद्राचार्य से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कई विषयों पर पीएम मोदी व रामभद्राचार्य के बीच गहन चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान पीएम का ख़ास तरह से स्वागत किया गया। रामभद्राचार्य ने उन्हें जल्द ही दोबारा तपोभूमि में आने का निमंत्रण भी दिया।

जब जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से मिले पीएम मोदी

शनिवार यानी कल 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने भगवान राम की तपोभूमि पहुंचे पीएम मोदी ने कुछ समय निकालते हुए पदम् विभूषण से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की। यूँ तो पीएम का काफी व्यस्त कार्यक्रम था बावजूद उसके प्रधानमंत्री ने रामभक्त संत से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें कपूर की माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। रामभद्राचार्य से पीएम की मुलाकात के दौरान उनके(रामभद्राचार्य) उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास भी मौजूद थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के लिए रामभद्राचार्य ने पीएम को बधाई भी दी।

पीएम को दुबारा आने का निमंत्रण


मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी को जल्द ही दुबारा चित्रकूट आने का निमंत्रण दिया। रामभद्राचार्य ने उन्हें अपने दिव्यांग विश्वविद्यालय में इसी वर्ष जुलाई माह में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। विश्वविद्यालय के पीआरओ एसपी मिश्रा के मुताबिक जगद्गुरु के निमंत्रण को पीएम मोदी ने स्वीकार्य किया। पीएम से मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाने की चर्चा भी की। गौरतलब है कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति हैं। इस विश्वविद्यालय की स्थापना उन्होंने सन 2001 में की थी।