8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up weather: अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में मानसून का तांडव शुरू, दो दिनों तक भयानक बारिश,

IMD ने नया अपडेट जारी किया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। एक बार फिर मई और जून जैसी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आई है। यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तूफानी बारिश के साथ भयानक चक्रवात आने की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up weather: अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में मानसून का तांडव शुरू, दो दिनों तक भयानक बारिश,

Up weather: अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में मानसून का तांडव शुरू, दो दिनों तक भयानक बारिश,

IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में घनघोर बारिश के साथ भयानक चक्रवात आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में अगले कुछ घंटे में मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। पूरी यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। शुक्रवार की सुबह आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के 45 जिलों में अगले कुछ घंटों में मानसून के दोबारा एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। बीते करीब एक सप्ताह से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बांदा मंडल के चित्रकूट,महोबा,हमीरपुर,हरपालपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार बांदा,चित्रकूट,महोबा,हमीरपुर सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश भीषण आंधी और बिजली की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया है।