
चित्रकूट. राजनीति भी बड़ी अजब होती है, क्या से क्या न करवा दे। माननीयों को महलों से निकालकर खाट पर बैठा देती है। राजनीति और वातानुकूलित कमरों से छप्पर के नीचे सुला देती है राजनीति। जी हां राजनीति के कुछ ऐसे ही रंग और ढंग देखने को मिल रहे हैं चित्रकूट विधानसभा (मध्य प्रदेश) उपचुनाव में। किसी भी कीमत पर सीट को झोली में डालने के लिए भगवा ब्रिगेड का पूरा प्रदेश स्तरीय हाईकमान जमीनी लड़ाई लड़ने को मजबूर है। कुर्तों की सिलवटें न टूटने पाएं इसका घड़ी दर घड़ी ध्यान रखने वाले माननीय आज इस चुनाव को जीतने के लिए हर तरह की ढपली बजाने को तैयार हैं। चित्रकूट विधानसभा सीट पर कब्जे को लेकर कांग्रेस व भाजपा में करो या मरो की स्थिति अब स्पष्ट होने लगी है।
कांग्रेस जहां सिर्फ "करो" के सिद्धांत पर चल रही है वहीँ भगवा खेमा " अभी नहीं तो कभी नहीं के फार्मूले पर चलते हैं। हर हाल में इस सीट पर अपनी विजय पताका लहराने को बेताब है। चुनावी रण में विजयश्री हासिल करने के लिए खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट में तीन दिवसीय प्रवास का निश्चय किया है। पहले पड़ाव के तहत मध्य प्रदेश के मुखिया ने सीएम आवास के ऐशो आराम से दूर एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर रात बिताई। हालांकि यहां भी सीएम की ख़िदमत का उनकी पार्टी के नेताओं ने पूरा ख्याल रखा।
चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में जीत का स्वाद चखने के लिए बीजेपी पूरी तरह से खुलकर मैदान में आ गई है। खुद सरकार ने तीन दिनों का डेरा डाल दिया है चित्रकूट में। रोड शो जनसभाओं जनसम्पर्क रथ यात्रा के माध्यम से बीजेपी के खेवनहार जनता को रिझाने का पूरा प्रयास कर रहे है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास के पहले पड़ाव के तहत एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर को अपना रैन बसेरा बनाया। सीएम के आगमन को लेकर पूरा गांव गुलजार था। लोग सीएम की एक झलक पाने को लालायित थे तो वहीं जिस कार्यकर्ता के घर सीएम को ठहराना था उसके घर का भी काफी हद तक कायाकल्प कर दिया गया था।
आदिवासी कार्यकर्ता के घर में सीएम
तीन दिवसीय प्रवास के तहत रविवार को सीएम शिवराज ने आदिवासी कार्यकर्ता लालमन सिंह गोड़ के यहां रात्रि विश्राम किया। लालमन के पुरे घर को सीएम के रहने लायक बनाया गया था। सीएम के लिए नया शौचालय बनवाया गया तो वहीं शयन कक्ष को भी व्यवस्थित करते हुए करीने से सजाया गया। नया पलंग और नए गद्दों का इंतजाम भी किया गया।
बनाया गया नया शौचालय
सीएम शिवराज के लिए नए शौचालय का निर्माण कराया गया। अस्थाई तौर पर बैठाई गई शीट के साथ ही प्लाई बोर्ड की दीवारों को भी तैयार किया गया। नहाने के भी इंतजाम नए मग साबुन आदि प्रसाधनों के साथ किए गए। कार्यकर्ता के घर का एक प्रकार से कायाकल्प हो गया।
भोजन के समय चर्चा
आम आदमी की तरह ग्रामीणों के बीच घुले मिले सीएम शिवराज ने उनसे हर मुद्दे पर भोजन के समय खुलकर चर्चा की। ग्रामीणों ने भी प्रदेश के मुखिया को अपना दुःख दर्द बयां किया। इस बीच पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश हाईकमान के बड़े लंबरदार भी गांव में उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
आदिवासी कार्यकर्ता लालमन के घर विश्राम करने की जानकारी होने पर बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा गांव तथा लालमन के घर पर लग गया। व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए भाजपा के कई नेता पिछले चौबीस घण्टे से लालमन के घर डटे रहे।
रूठों को मनाया भी
चुनाव के समय रूठों को मनाने की परंपरा के तहत सीएम ने भी क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ता जो किसी कारणवश स्थानीय बड़े नेताओं से रूठे हुए हैं उन्हें मनाने का भी दायित्व सीएम शिवराज ने निभाते हुए रामराज्य का सपना दिखाया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा बस सब लोग चुनाव जीतने के लिए शिद्दत से लग जाएं। रूठने वाले डिब्बे में सवार पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को भी मनाने सीएम शिवराज उनके घर पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर अपने पक्ष में किया। सीएम के मान मनौव्वल पर पूर्व विधायक रथ यात्रा में शामिल हुए।
Published on:
07 Nov 2017 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
